रोटरी क्लब काशीपुर ने कोविड कंट्रोल रूम संचालन हेतु दिया फर्नीचर

0
249

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब काशीपुर ने एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय को फर्नीचर प्रदान किया।
क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा काशीपुर अस्पताल में कोविड कंट्रोल रूम हेतु 8 कुर्सी, 3 टेबल तथा 1 डेस्कटॉप दिया गया है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब काशीपुर द्वारा किए जा रहे जनहितकारी सेवाओं से मन को शांति मिलती है और क्लब के तमाम पदाधिकारीगण भी अपनी इच्छा से लोगों की सेवा भाव से हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
इस दौरान पीडी देवेन्द्र अग्रवाल, डीजीई पवन अग्रवाल, क्लब ट्रेनर राज मेहरोत्रा, सचिव राजीव खरबंदा, बीपी गोयल, डॉ॰ बीएम गोयल, डॉ॰ एसपी गुप्ता, डॉ॰ डीके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here