रोटरी कॉर्बेट ने राजीव शर्मा सहित 51 शिक्षकों को दिये नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड

0
892

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : लिटरेसी मंथ सितम्बर के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें खड़कपुर देवीपुरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शर्मा सहित 51 शिक्षकों को उक्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजीडी रो. देवेन्द्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि महापौर उषा चौधरी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी थे। क्लब अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी व्यक्ति के जीवन में वह महत्व रखता है, जो सदैव स्मृति में स्थायी हो जाता है। मुख्य अतिथि देवेन्द्र अग्रवाल ने शिक्षकों के समाज के प्रति अतुलनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उपलब्धियों के विषय में बताया। महापौर उषा चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों की समाज के सबसे परिश्रमी नागरिक के रुप में सराहना की। सचिव डॉ. सुरुचि सक्सेना ने शिक्षा के प्रति रोटरी की जागरुकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचाालन सोनल मेहरोत्रा एवं सुरेन्द्र पाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर असिस्टेन्ट गवर्नर डॉ. संजय गुप्ता, बीएस सेठी, टीएस सोढी, विनीत रावल, पंकज भल्ला सहित सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।