सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कार्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी बुकिंग में रोटेशन प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर जिप्सी स्वामियों का एक दल विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मिला एवं विधायक से रोटेशन प्रणाली को जल्द शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। विधायक ने आश्वस्त करते हुए आश्वासन दिया कि इस प्रणाली को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा जिससे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में पूरी पारदर्शिता के साथ टूरिज्म का संचालन हो सके।
विधायक बिष्ट ने रोटेशन प्रणाली को जरूरी एवं उपयुक्त बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था पर्यटकों के लिए मजबूत संचालन एवं पारदर्शिता का काम करेगी। सभी जिप्सी स्वामियों ने विधायक के इस आश्वासन पर हर्ष व्यक्त किया।
ज्ञापन देने वालों में मीडिया प्रभारी ललित नेगी, प्रेम मेहरा, राजीव यादव, मनोज भट्ट, राजेश मल्होत्रा, जयपाल नेगी, शीशपाल सिंह, सजवान, सुभाष चंद्र, संदीप मेहरा, सुरेंद्र नेगी, प्रदीप बिष्ट, नंदन मेहता, नंदकिशोर, मौहम्मद शकील, दीपक, ऋषभ कुमार, सुरेंद्र नेगी, गिरीश मेहरा, भास्कर चम्याल, महबूब खान, दया किशन, मोहन चंद्र, राजवीर, सुमित पांडे, दलीप सिंह, अकरम, सत्य प्रकाश, रवि चम्याल, महेश बिष्ट, दिनेश, प्रेम सिंह भंडारी, तसव्वर हुसैन, बाली राम, जितेंद्र रत्नाकर, विकास सिंह, टीका सिंह, भूपेंद्र बिष्ट, पूरन सिंह, भुवन फुलारा, धर्मेंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।