32 साल की प्रेमिका 20 साल के प्रेमी ने खाया जहर, मेरठ के अस्पताल में मौत

0
1119

रुद्रपुर (महानाद) : दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बेहोशी की हालत में पड़े मिले रुद्रपुर के युवक और युवती की इलाज के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। दोनों ने गढ़मुक्तेश्वर में जहर खा लिया था। दोनों प्रेमी युगल 3 दिन पहले अपने घरों से लापता हो गये थे।

आपको बता दें कि रुद्रपुर से फरार हुए एक प्रेमी युगल ने गढ़मुक्तेश्वर में जहर खा हलया। जिसके बाद शनिवार देर शाम को दोनों दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे एक खोखे के पास बदहवास हालत में बेहोश पड़े हुए थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कोई जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की रात्रि को दोनों की मौत हो गई। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान बबलू (20 वर्ष) पुत्र रामलाल तथा युवती की पहचान रेखा (32 वर्ष) निवासीगण दुर्गा कॉलोनी, भूरारानी, रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार रेखा शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी जबकि बबलू अभी कुंवारा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here