रुद्रपुर (महानाद) : 27 मई 2022 को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने रुद्रपुर के सिटी क्लब में आमजन से जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सिडकुल एसोसिएशन, डॉक्टर्स, प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल संभ्रांत नागरिक, डिजिटल वॉलिंटियर्स, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, स्कूलों के बच्चों व जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं पूछी गयी व जनता द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस मित्र के तौर पर अपना काम कर रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस को और भी बेहतर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिसिंग सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत के कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ने डिजिटल वॉलिएंटर्स व ट्रैफिक वॉलिएंटर्स के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में डीजीपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में डीआईजी कुमाऊं रेंज निलेश आनंद भरणे, एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी रुद्रपुर हरीश वर्मा, सीओ सिटी व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।