रुद्रपुर : किसान की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई 2 मंडी निरीक्षकों सहित 6 तबादले

0
166

रुद्रपुर (महानाद) : किसान की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक ने दो मंडी निरीक्षकों सहित 6 कर्मचारियों के तबादले कर दिये हैं।

बता दें कि हल्दुआ, सितारगंज निवासी हरमीत सिंह पुत्र सुवेग सिंह ने धान खरीद सत्र 2020-21 में धान क्रय केंद्रो के अन्तर्गत कच्चा आढ़तियों के माध्यम से मंडी समिति सितारगंज में की गई धान खरीद के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर कमेटी गठित कर जांच की गई। जांच के बाद प्रथम दृष्टया परिलक्षित अनियमितताओं को देखते हुए महाप्रबंधक (प्रशासन/वित्त) द्वारा सितारगंज मंडी समिति में तैनात मंडी निरीक्षक बच्चे लाल दूबे का तबादला रामनगर, मंडी निरीक्षक इन्द्र बहादुर चन्द का तबादला गदरपुर, मंडी सहायक नरेंद्र प्रकाश पंत तथा मनोज कुमार का तबादला रुद्रपुर, मंडी सहायक निर्मला वर्मा का तबादला किच्छा तथा लेखाकार त्रिभुवन सिंह बोहरा का तबादला जसपुर किया गया है।

इन सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही जारी है। यदि ये लोग दोषी पाये जाते हैं तो इन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here