हल्दुआ साहू निवासियों की मदद को आगे आये रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा

0
679

नरेश खुराना
हल्दुआ साहू (महानाद) : हल्दुआ साहू निवासियों की मदद के लिए रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा आगे आये हैं। अरोरा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हल्दुआ साहू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कराने को कहा है।

बता दें कि ग्राम हल्दुआ साहू चौराहे पर टोल प्लाजा बना हुआ है। इस टोल से बचने के चक्कर में लगभग 60 से 70 प्रतिशत वाहन बाबर खेड़ा लिंक मार्ग से होते हुए जा रहे हैं। जिससे हल्दुआ-बाबरखेड़ा लिंक मार्ग खस्ता हालत में हो गया है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें ग्राम हल्दुआ साहू के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और उनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। जिससे ग्राम हल्दुआ साहू के स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है और इस संबंध में लगातार शिकायतें प्रेषित की जा रही हैं।

मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी रुद्रपुर को पत्र प्रेषित किया और फोन पर इस समस्या के समाधान के लिए वार्ता भी की। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत ने समस्या के निवारण के लिए आश्वासन दिया है।

ग्रामवासी हल्दुआ शाहू के निवासियों ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं विधायक शिव अरोरा का धन्यवाद अदा किया है।