काशीपुर (महानाद) : एक विवाहिता ने अपने पति पर उसके भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने, उसकी बेटी के साथ गंदा व्यवहार करने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गिरीताल निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 27.12.1999 को धीमानपुर, शामली निवासी एक युवक से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी में उसके माता-पिता व नाते रिश्तेदारों ने काफी समान उपहार स्वरुप दिया था। फिर भी उसके ससुराल वाले – पति, जेठ खुश नहीं थे और उससे लगातार दस लाख रुपये नकद व पांच एकड़ जमीन की मांग करते थे। मांग पूरी न करने पर उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करते, मारपीट करते तथा भूखा प्यासा रखते थे । जिसके कारण उसके घर वालों ने बीच-बीच में लाखों रुपये उसके ससुरालियों को दिये।
महिला ने बताया कि जब तक इन्हे पैसा मिलता तब तक ये उसेे ठीक रखते और पैसा न मिलने पर पुनः मारते पीटते । इसी बीच उसके दो बच्चे एक बेटी तथा एक बेटा हुए। बच्चों के पैदा होने व बड़े होने के बाद भी इन लोगो का व्यवहार नही बदला और ये उसे व उसके बच्चो को भी दहेज के लिये प्रताड़ित करते रहे।
महिला ने बताया कि उसका जेठ उसके ऊपर गलत नजर रखते थे और उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश भी करते थे। जब उसने ये बात अपने पति को बताई तो उसके पति ने कहा कि उनकी (जेठ) पत्नी नहीं रही, तो तू थोड़ा उनका साथ दे दे। महिला ने बताया कि उसके पति व जेठ दोनों अय्याश किस्म के व्यक्ति हैं तथा इनके अनेकों महिलाओं से सम्बन्ध हैं । इन्ही सब बातो से परेशान होकर वह काशीपुर अपने बच्चों के साथ आकर रहने लगी, लेकिन फिर भी उसके पति का व्यव्हार उसके व उसके बच्चो के प्रति नही बदला।
महिला ने बताया कि विगत 19.03.2020 को उसके जेठ उसके कमरे में आये और कहने लगे कि बीती बातों के लिये मुझे माफ कर दो। अब आगे से ऐसा नही होगा। ये मकान भी मैने ही तुम्हारे पति को किराये पर दिलाया है। फिर 23.03.2020 को उसके जेठ जबरन उसके कमरे में अन्दर घुस आये और उसकेे कपड़े फाड़ दिये तथा उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगे। महिला के शोर मचाने पर उसका पति आया और उसे अपने अपने भाई के ऊपर पटक कर अपने भाई का साथ देने लगा। उसका शोर सुनकर उसकी बेटी व बेटा कमरे में ओय और उसे उनसे बचाया। इसके बाद उसका जेठ वहां से भाग गया और उसके पति ने उसे धमकी दी, कि अगर तूने यह बात किसी को बताई तो हम तुझे तेरे इकलौते भाई की तरह मार देंगे। हमने तेरे भाई को मारकर उसकी काफी जायदाद भी हड़प ली है और आज तक किसी को पता नही चला, उसी तरह तेरा भी किसी को पता नही चलेगा।
महिला ने बताया कि उनकी बातें सुनकर वह डर गई और अपने बच्चों की खातिर चुप हो गई। लेकिन फिर 15.05.2020 समय करीब रात्रि 9ः00 बजे उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा तथा जबरदस्ती अप्राकृतिक मैथुन करने की कोशिश करने लगा। उसे बचाने आई उसकी बेटी के साथ भी उसकेे पति ने गंदा व्यवहार किया तथा उसके शरीर पर काटते हुये अश्लीलता करने लगा। उनके शोर सुनकर पहुंचे उनके बेटे ने दोनों को बमुश्किल उसके पति से बचाया । जिस पर उसके पति ने धमकी दी, कि अगर तूने यह बात कहीं बताई तो तुझे तेरे भाई की तरह ही खत्म कर दूंगा।
महिला ने पुलिस से कहा है कि उसे अपने पति से अपनी व अपने बेटे की जान के साथ-साथ अपनी बेटी की इज्जत का भी खतरा बना हुआ है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये।