विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर से एक दुखद खबर आ रही है। नगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी रस्तौगी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।
बता दें कि डॉ. आरपी रस्तौगी शहर के वरिष्ठ सर्जन थे, लगभग 50-55 वर्ष उन्होंने समाज को अपनी सेवायें दीं। अपने पीछे वे अपनी पत्नी राजरानी रस्तौगी, पुत्र डॉ. प्रदीप राज रस्तौगी, पुत्रवधु डॉ. रुवि रस्तौगी, पौत्र लक्ष्य रस्तौगी एवं केशव रस्तौगी को छोड़ गये हैं।
उनकी शव यात्रा कल दिनांक 7.11.2025 को प्रातः 11 बजे आवास विकास स्थित रस्तौगी नर्सिंग होम से काशीपुर श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।



QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ888
https://shorturl.fm/kYcWC