दुखद काशीपुर : एक साल बाद मिली गायब हुए कमल की मौत की खबर

0
1629

काशीपुर/हल्द्वानी/पौड़ी (महानाद): काशीपुर के ग्राम चांदपुर से गायब हुए कमल की मौत की खबर पुलिस द्वारा लगभग 1 साल बाद मिलने से जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं एक साल से कमल के लौटने की जो आस लगी थी वह भी टूट गई।

आपको बता दें कि गुमशुदाओं को मिलाने के अलावा अज्ञात शवों की शिनाख्त करा रही पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने 27 नवंबर 2022 को हल्द्वानी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त की है, जिसकी गुमशुदगी लगभग एक वर्ष पूर्व कोतवाली काशीपुर, उधम सिंह नगर में मृतक के भाई द्वारा दर्ज कराई गई थी।

विदित हो कि पौड़ी गढ़वालकी एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के साथ-साथ अज्ञात शवों की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गये थे। जिस पर ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी द्वारा गुमशुदाओं की ढूंढ खोज व अज्ञात शवों की शिनाख्त के दौरान पता चला कि दिनांक 27.11.2022 को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत गौजाजाली दक्षिण नहर में एक अज्ञात लावारिश शव हल्द्वानी पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। काफी पता करने के बाद भी अज्ञात शव के सम्बन्ध में कोई पता नही चल पाया, जिसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात शव का रीति रिवाजों से अन्तिम संस्कार कर दिया गया था।

ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा पौड़ी ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के सभी थानों के ‘अज्ञात शव रजिस्टरों का अवलोकन किया जा रहा है। दिनांक 02.10.2023 को थाना हल्द्वानी, नैनीताल में अज्ञात शव रजिस्टर का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया एवं लावारिस शव के फोटो, कद काठी, शक्ल, सूरत, पहनावा, शरीर के निशान आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया तो एक अज्ञात शव का हुलिया व पहनावा गुमशुदा व्यक्ति काशीपुर के कमल चौधरी से मेल खा रहा था।

गुमशुदाओं की सम्पूर्ण जानकारी ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी द्वारा पहले से ही एकत्रित की गयी है। इसी क्रम में गुमशुदा कमल चौधरी की डिटेल जैसे फोटो, हुलिया, पहनावा आदि टीम द्वारा पहले से ही थाना काशीपुर, उधम सिंह नगर से एकत्रित की गयी थी। क्योंकि गुमशुदा कमल चौधरी, निवासी-चांदपुर, काशीपुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई केशर चन्द द्वारा दिनांक 14.11.2022 को थाना काशीपुर में गुमशुदगी क्रमांक -731/ 22, धारा-365 आईपीसी पंजीकृत की गयी थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा कमल चौधरी की काफी तलाश की गयी थी लेकिन उक्त गुमशुदा का कोई पता नही चल पाया था।

हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत गौजाजाली दक्षिण नहर में मिले अज्ञात शव के फोटो, हुलिया, पहनावा आदि का अवलोकन करने पर टीम को प्रतीत हुआ कि यह फोटो और हुलिया गुमशुदा कमल चौधरी से मेल खाता है जो काशीपुर से गुमशुदा है। इसकी पुष्टि के लिए ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम काशीपुर से सम्पर्क किया गया। दोनों टीमों द्वारा गुमशुदा के परिजनों को कोतवाली हल्द्वानी में बुलाया गया व अज्ञात शव के फोटोग्राफ व पंचायतनामा परिजनों को दिखाया गया।

फोटो, हुलिया, पहनावा आदि के द्वारा गुमशुदा के पुत्र व परिजनों द्वारा अज्ञात शव को कमल चौधरी का ही बताया गया। इस प्रकार से गुमशुदा कमल चौधरी के शव की शिनाख्त कठिन मशक्कत के बाद ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी द्वारा करायी गयी। उक्त गुमशुदा के पुत्र व परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यवाद किया गया व ऑपरेशन स्माइल अभियान की प्रशंसा की गयी।

ऑपरेशन स्माइल टीम में एसआई सुमनलता. एएसआई कृपाल सिंह. मुख्य आरक्षी राजपाल, आरक्षी विद्या मेहता, शेखर सैनी, दिगंबर सिंह, मनोज नेगी, सूर्यकांत सैनी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here