सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
149

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : बुग्गावाला थाना क्षेत्र की चैकी अमानतगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। ट्रैफिक नियमों के पालन और दुपहिया वाहनों पर हेलमेट जरूर लगाने पर जोर दिया गया।

जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। चैकी प्रभारी आमिर खान ने गोष्ठी में वाहन शोरूम स्वामियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी तथा वाहन खरीदारों को इस संबंध में अवगत कराने को कहा। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इस पर अंकुश जागरूकता से ही लगाया जा सकता है। जब तक वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे,तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा। वाहन शोरूम स्वामी दुपहिया वाहन बेचते समय हेलमेट साथ दें।

इस अवसर पर एसआई यशपाल वालिया, कांस्टेबल सोनू चैधरी, गुरमीत सिंह, मौ. कासिम, कुलदीप, रामपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here