कालाढूंगी (महानाद) : कोटाबाग के पास एक सफारी कार के 800 मीटर नीचे नदी में गिरने से 5 युवकोें की मौत हो गई।
आपको बता दें कि दिनांक 25.11.2023 को ग्राम छारा, तहसील नैनीताल निवासी प्रेम भट्ट ने दोपहर के 2.30 बजे चौकी प्रभारी कोटाबाग एसआई रमेश पंत को सूचना दी कि राजस्व क्षेत्र बाघनी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरा पड़ा है।
मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी व थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत को मय पुलिस बल के घटनास्थल रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सड़क से करीब 800 मीटर नीचे नदी में गिरे दुर्घटनाग्रस्त सफारी कार संख्या डीएल सीसीसी/0957 सफारी के आसपास पड़े मृतक-
1- सुमित सिंह (27 वर्ष) पुत्र इकबाल सिंह निवासी बिजली फॉर्म, तहसील बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
2- रवि प्रताप सिंह (26 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त
3- जगरूप सिंह (27 वर्ष) पुत्र अमित सिंह निवासी रतनपु,र तहसील, बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
4- जगजीत सिंह (22 वर्ष) पुत्र जीता निवासी सीवारौरा, जिला रामपुर तथा
5- गुरु सेवक सिंह (27 वर्ष) पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी, बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम की मदद से खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रवाना किया।
Rattling great visual appeal on this site, I’d rate it 10 10.
I’d forever want to be update on new content on this internet site, saved to bookmarks! .