साहब! सीएससी संचालक ने निकाल लिए मेरे 30 हजार

0
443

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक वृद्ध ने सीएससी संचालक पर उसके खाते से 30 हजार रुपये निकालकर हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी शांति स्वरूप पुत्र दुर्रानी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व वह गांव के पास ही स्थित सीएससी सेंटर पर अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालने गया था। उस सीएससी सेंटर को जगतपुर निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र आत्मा सिंह संचालित करता है। शांति स्वरूप ने आरोप लगाया कि संचालक कुलविंदर सिंह ने बिना उसकी मर्जी के खाते से अलग-अलग बार में 30 हजार रूपये निकाल लिए। पता लगने के बाद उसने सीएससी संचालक से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन संचालक ने उसे गाली गलौज देकर भगा दिया। जिसके बाद उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here