साहब मुझे रहना है पति के साथ, घरवाले कर रहे हैं परेशान

0
121

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : युवती द्वारा अन्य बिरादरी में प्रेम विवाह करने से गुस्साये युवती के घरवालों ने उसे अपनी पाबंदी में रखा हुआ है। किसी तरह युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है लेकिन उसके घरवाले उसे उसके पति से मिलने नहीं दे रहे।

बता दें कि मौहल्ला गौतम नगर निवासी एक युवती का वहीं के एक युवक से करीब तीन साल तक प्रेम प्रसंग चला जिसके बाद दोनों ने अपने परिजनों कि खिलाफ जाकर एक साल पहले निकाह कर लिया। जब युवती के परिजनों को इस बात कि भनक लगी तो उन्होंने युवती पर पाबंदी लगाते हुए उसका घर से निकलना बंद कर दिया। आज सुबह कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं जबकि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। इस दौरान युवती ने अपने परिजनों से जान व माल का खतरा भी बताया।

पुलिस युवती के परिजनों व पति के साथ वार्ता कर मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here