साई धाम मंदिर के पास आपस में भिड़े ट्रक, ड्राइवर व कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल

0
325

गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित साईं धाम मंदिर के निकट दो ट्रक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की भिड़ंत में हाईवे का एक ओर का रोड जाम हो गया, जाम के चलते दूर-दूर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। घटनास्थल पर पहुंची हाईवे निर्माण कंपनी ऐपको की टीम व पुलिस द्वारा घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तथा कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा हाईवे को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुर्घटना के विषय में बिजनौर से लकड़ी का ट्रक लेकर आ रहे दानिश ने बताया कि जैसे ही उसने देवबंद की सीमा में प्रवेश किया तभी सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने यू-टर्न लिया और कोहरा अधिक होने के कारण दुर्घटना घट गई। उसने बताया कि ट्रक दिखाई नहीं देने के कारण दोनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके कारण यह दुर्घटना घट गई और वह तथा उनका परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here