सल्ट : सीडीओ अंशुल सिंह ने किया निर्माणाधीन अमृत सरोवर व स्टेडियम का निरीक्षण

0
449

मोहित गोयल
सल्ट (मोहित) : दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंशुल सिंह ने सल्ट में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पहले दिन उन्होंने ग्राम नैकणा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। दूसरे दिन मानिला कुणीधार में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्टेडियम का कार्य समय से पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डोटियाल क्षेत्र के ग्राम पूनाकोट में महिला समूह द्वारा दोना पत्तल बनाने वाली मशीन का शुभारंभ भी किया।

इसके पश्चात सीडीओ ने पैसिया इंटर कॉलेज के पास नये बने आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। पैसिया इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया और भवन का कार्य समय से पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पैसिया इंटर कॉलेज प्रांगण में हो रही गंदगी और आसपास झाड़ियों की सफाई कराने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात खंड विकास कार्यालय में पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीडीओ अंशुल सिंह ने 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में प्रतिनिधियों की जमानत राशि अभी तक वापस नहीं की गई जिसके लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवीन चंद्र जोशी को शीघ्र वापस देने के निर्देश भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह के इस दौरे में एबीडीओ प्रेम सिंह डसीला, डीपीओ गंभीर चंद रमोला एवं मनरेगा का स्टाफ साथ में मौजूद रहा।