मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : इन दिनों सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसी क्रम में शुक्रवार को सल्ट थाने से एक रैली मुख्य बाजार जालीखान, कवराढैय्या, मौलेखाल, शशिखाल, हिनौला, देवायल, होते हुए मरचूला तक निकाली गई, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय और पैदल चलते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद ने लोगों से वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग, हैलमेट का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, तेज गति से वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग ना करने आदि नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने पहाड़ों में ओवरलोडिंग वाहनों के प्रयोग करने को लेकर मना करते हुए सख्त हिदायत दी और कहा कि ओवर लोडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है इसलिए पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाये। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं लापरवाही और नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती हैं यदि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाये जाये तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
रैली में सल्ट थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, डायल 112 की पूरी टीम, कांस्टेबल व होम गार्ड शामिल रहे।