सल्ट : विधायक महेश जीना ने किया पैथोलॉजी लैब उद्घाटन

0
175

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में निःशुल्क पैथोलॉजी जाँच केन्द्र का उद्घाटन विधायक महेश जीना ने रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. सौरभ ने बताया कि आज से हॉस्पिटल में गंभीर से गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, थायराइड, संक्रमण, खून से संबंधित सभी प्रकार की जाँचें, किडनी और लीवर से संबंधित सभी प्रकार की जाँचें और अन्य सभी मिलाकर लगभग 250 प्रकार की जाँचें निःशुल्क की जाएंगी। पूर्व में ये जाँचें जो जनता को काफी महंगी पड़ती थी, जिसे देखते हुए सरकार ने चन्दन लैब हल्द्वानी के साथ अनुबंध किया है। इसके तहत हॉस्पिटल में दो अन्य अतिरिक्त कर्मचारियों को जोड़ा गया है जो यहां से जाँच एकत्रित करेंगे और उनके द्वारा जाँचों को चन्दन लैब हल्द्वानी भेजा जाएगा और रिपोर्ट व्हाट्सएप या हार्डकापी के माध्यम से सायं या रात्रि तक देने का प्रयास किया जाएगा। अगर किसी मरीज को इमरजेंसी रिपोर्ट चाहिए तो उनके लिए 24 घंटे में सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

विधायक महेश जीना ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के नेतृत्व में आज से मेरे क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में 250 से अधिक जाँचें निःशुल्क की जायेंगी। हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. सौरभ द्वारा 24 घंटे में जाँच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही अस्पताल में पूर्व में जो जाँचें होती थी वो सुचारू रूप से की जायेंगी।

कार्यक्रम में डॉ. पुष्कर बिष्ट, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रानीखेत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, महामंत्री भगवत बोरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, भाजपा मंडल सचिव दिनेश पवार, हरीराम आर्या, भाजपा नेता विनोद ध्यानी, सूरज रावत, पंकज ध्यानी, जयपाल सिंह, किशोरी स्नेही आदि हॉस्पिटल स्टाफ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

फ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।