सल्ट : स्नेहा, जानकी, सिद्धार्थ, और यशवर्धन का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन

0
805

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, इस बार सल्ट पब्लिक स्कूल, शशिखाल के चार बच्चों ने बाजी मारी है। चारों बच्चों का कक्षा 6 में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) के लिए चयन हुआ है।

स्ूल की स्नेहा ने पूरे अल्मोड़ा जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। चारों बच्चों के अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए अपने बच्चों की इस सफलता का श्रेय उनके अध्यापकों और बच्चों की मेहनत को दिया है।

सल्ट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या माधुरी भट्ट व सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।