जसपुर: समाजसेवी अजय अग्रवाल ने जरूरतमंदों में बांटी 100 सिलाई मशीन

0
136

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने जसपुर विधानसभा में समस्त ग्राम प्रधान, नगर पालिका के सभासद एवं नगर पंचायत महुआडाबरा के वार्ड मेंबरों के सहयोग से 100 सिलाई मशीनें वितरित की।

सुभाष चौक स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात मौके पर मौजूद लोगों को वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने संबोधित कर कहा कि वह पहले भी समाज सेवा करते थे, आज भी समाज सेवा कर रहे हैं और भविष्य में भी समाज सेवा करते रहेंगे। समाज सेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।

यहां बता दें कि बीते डेढ़ वर्षाे के कोरोना काल के दौरान समाजसेवी अजय अग्रवाल ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कमजोर वर्ग को सहारा दिया। इसके अतिरिक्त कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया। क्षेत्र से लगी पुलिस चौकियों में जाकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस चौकियों में कूलर, पंखे लगवाए, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए। उस दौरान अजय अग्रवाल का समाज के प्रति जज्बा तारीफे काबिल रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय राजपूत ने किया।

इस अवसर पर समदर्शी संस्था के समस्त पदाधिकारी, वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पदाधिकारी, लायंस क्लब के पदाधिकारी, पीस क्लब के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, राजाराम राजपूत, तरुण गहलौत, तरुण बंसल, मुकेश प्रधान, श्वेतांग अग्रवाल, अंकुर विश्नोई, राजीव कुमार, आरपी सिंह, नफीस आजाद अंसारी, शोएब पठान, शाहिद सलमानी, परवीन जहाजी, नरेश कुमार सागर, राहुल ठाकुर, ओमप्रकाश बबलू, सुनील पुजारी, रोहन कुमार, नितिन सागर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here