इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के संदीप गुप्ता बने अध्यक्ष, अमित कुमार सचिव

0
107

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के सेवा विस्तार के क्रम में रविवार को काशीपुर शाखा का गठन किया गया।

काशीपुर के एक रेस्टोरेंट में महासचिव राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पायनियरवाद के विस्तार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्लब अब तेजी से अपनी नई शाखाओं का उदय करेगा ताकि हर जगह के असहाय और जरूरतमंद लोगों को क्लब की सेवा का लाभ मिल सके। उन्होंने क्लब के 51 वर्षों के गरिमामयी इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि बिना किसी सरकारी मदद के इंटरनेशनल पायनियर्स विभिन्न जगहों के जरूरतमंदों की मदद करता आया है और यह सेवा सदैव जारी रहेगी।

काशीपुर के कई लोगों ने इंटरनेशनल पायनियर्स की सदस्यता हेतु इच्छा जताई और काशीपुर शाखा के लिए सर्वसम्मति से संदीप गुप्ता को अध्यक्ष और अमित कुमार को सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों का चुनाव अगली बैठक में संपन्न होगा। बैठक का संचालन रामनगर शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने किया।

बैठक में कमलेश्वर जोशी, हेम भट्ट, नवीन तिवारी, आशीष शर्मा, विजय अग्रवाल, विशाल गोयल, नकुल उपाध्याय, अभिषेक पाठक, अमित मोहन, सुशील श्रीवास्तव, धीरज राणा, सर्वजीत, सावित्री देवी, सीमा देवी, दीपा भारती, पवन आर्य, पवन कुमार सिंह, चितरंजन जोशी, धीरज अग्रवाल, शुभम सिंघल, मयंक गुप्ता, प्रेम सिंह, आलम खान और सतपाल सिंह बल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here