संस्कार भारती ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया नटराज पूजन महोत्सव का आयोजन

0
294

काशीपुर (महानाद) : शनिवार को संस्कार भारती काशीपुर इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नटराज पूजन का आयोजन आस्थान आईसेट, कोर्ट रोड, जसपुर खुर्द में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत तथा संचालन इकाई महामंत्री सुशील पाठक ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पदाधिकारियों दारा भगवान नटराज के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ। इस उपलक्ष्य में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत ने गुरु पूर्णिमा व नटराज पूजन के महत्व पर अपने विचार रखें। आये हुए सभी सदर्स्यों दारा भगवान नटराज के सम्मुख पुष्पाार्जन किया गया। इसके उपरांत संस्कार भारती के सदर्स्यों द्वारा भक्ति से ओत-प्रोत संगीतमय व साहित्यिक कार्यक्रम का मंचन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शेष कुमार सितारा, अंबरीश गर्ग, मंजुल मिश्रा रहे।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट ने केंद्र द्वारा संचालित कोरोना काल से प्रभावित हुए विपन्न कलाकारों की सहायता अभियान हेतु सभी से सहयोग का आहवान किया। कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक, इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित मित्तल, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल (एनबीसी वाले), एमसी मिश्रा, पायल अग्रवाल तथा संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here