आप की सरकार बनने के 90 दिनों में दोबारा शुरु होंगी उत्तराखंड की सभी बंद पड़ी शुगर मिल : भगवंत मान

0
124

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किसान संकल्प यात्रा लेकर उत्तराखंड पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगवंत मान ने कहा कि देश के साथ-साथ उत्तराखंड के किसान भाई बिल्कुल न घबराएं क्योंकि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने तीनों काले कृषि कानूनों को किसानों की मौत का वारंट बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को उत्तराखंड में लागू ही नहीं होने देगी। किसानों की गेहूं और धान की फसल 2500 रुपये तथा गन्ने की फसल 400 रुपए प्रति कुंटल की दर से खरीदी जाएगी।

आप सांसद भगवंत मान ने घोषणा की कि हमारी सरकार आने पर उत्तराखंड की बंद पड़ी शुगर मिलों को 90 दिन के भीतर दोबारा शुरू किया जाएगा और प्रदेश में 5 नई आधुनिक शुगर मिले और लगाई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि आप सांसद भगवंत मान किसान संकल्प यात्रा लेकर उत्तराखंड आए हैं। जसपुर से यात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व उन्होंने काशीपुर में पार्टी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया और उस संकल्प पत्र में उत्तराखंड के किसानों को आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दी जाने वाली मूलभूत एवं अति महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से किसान विरोधी हैं जबकि आम आदमी पार्टी और उसकी दिल्ली की सरकार पूरी तरह से किसानों के प्रति समर्पित है। आम आदमी पार्टी दूसरे दलों की तरह झूठी घोषणा नहीं करती बल्कि जो कहती है वह करके दिखाती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का आंदोलन चलते 1 वर्ष बीत गया और करीब 700 किसान अब तक मौत का शिकार हो चुके हैं मगर केंद्र की गूंगी और बहरी सरकार किसान हित में कोई संज्ञान नहीं ले रही है। सरकार कहती है कि हम 10-12 संशोधन करने को तैयार हैं। इसका मतलब साफ है कि इन कानूनों में 10-12 कमियां तो सरकार खुद ही मान रही है लेकिन फिर भी इन्हें समाप्त क्यों नहीं कर रही। इसका मतलब किसी तीसरे को यानि किसी उद्योगपति को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इसलिए केंद्र सरकार किसानों का गला घोट रही है। जिन किसानों के बेटे सीमा पर खड़े देश की रक्षा कर रहे हैं उन किसानों को नक्सली और आतंकवादी तथा पाकिस्तानी कहकर बदनाम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी की तरफ से मैं किसानों के लिए जो घोषणाएं करने आया हूं वह उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही हर हाल में पूरी की जाएंगी। फसल खराब होने पर उत्तराखंड के किसानों को दिल्ली की तर्ज पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा ।

इससे पूर्व सांसद भगवंत मान के काशीपुर पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली, काशीपुर के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, उपाध्यक्ष अमन बाली, जोनल प्रभारी अभिताभ सक्सैना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, सरदार गुरतेज सिंह, हरमिंदर सिंह हैप्पी, प्रीतम सिंह, हरसिमरन सिंह, जोन प्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जसपाल सिंह टिल्लू सहित अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव कैंपेन कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि भाजपा ने देश के किसान का गला घोट दिया है इसलिए आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में चुप नहीं बैठेगी और उत्तराखंड से किसान विरोधी भाजपा सरकार को हर हाल में उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला केवल भाजपा से है। जहां तक काशीपुर का सवाल है विकास के नाम पर पिछले 20 सालों में भाजपा ने काशीपुर की जो दुर्गति की है उसका बदला लेने के लिए इस बार काशीपुर की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी नजर आ रही है। क्योंकि उसे पता है कि आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है और काम की राजनीति में विश्वास रखती है। प्रेस वार्ता के बाद आप सांसद भगवंत मान जसपुर के लिए प्रस्थान कर गए जहां उन्होंने रोड शो करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।

जसपुर पहुंचने पर विधानसभा प्रभारी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आप सांसद का जोरदार स्वागत किया। जसपुर से काशीपुर आते समय भगवंत मान के काफिले का आम जनता एवं किसानों ने विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया जिसके चलते आप सांसद करीब 1 बजे काशीपुर पहुंचे जहां उनका किला बाजार में जोरदार स्वागत किया गया और हजारों की तादाद में एकत्र कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के साथ जिस तरह से रोड शो निकाला उसमें आप कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। रोड शो देखकर नगर एवं क्षेत्र की जनता को एहसास हो गया कि अब इस शहर से भाजपा की विदाई और आम आदमी पार्टी का आगमन तय है। मुख्य चौराहे पर पहुंचने के बाद संकल्प यात्रा का काफिला चीमा चौराहा होते हुए बाजपुर के लिए प्रस्थान कर गया।

रोड शो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट, प्रवीण कुमार, महानगर अध्यक्ष ऊषा खोखर, मनोरथ लखचोरा, नील कमल शर्मा, विजय शर्मा, अजय शर्मा, नील मणि त्रिपाठी, देवराज वर्मा, मनोज कुमार शर्मा, पूजा अरोरा, गीता रावत, शहजाद राय, मौहम्मद सोहेल, शहनवाज सिद्दीकी, तरनप्रीत सिंह, गीता रावत, बलजीत कौर, श्वेता एडवोकेट, मोनू चौधरी, रुपेश देवी, पवित्र शर्मा, आयुष मेहरोत्रा, सुनील बब्बर सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here