ससुराल से भागकरआई दुल्हन ने प्रेमी संग फांसी लगाकर दे दी जान

0
609

सीकर (महानाद) : एक नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी संग पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

बता दें कि नेछवा थाना इलाके की ढाणी कृपाराम में पूजा बलाई का सुरेश नायक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूजा और सुरेश दोनों एक साथ पढ़ते थे। इसी दौरान पूजा और सुरेश की आपस में दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई । उनके प्यार के चर्चे गांव में होने लगी। जब पूजा के परिवार को इसकी जानकारी हुई तो समाज में बदनामी के डर से उन्होंने 11 दिन पहले उसकी शादी 3 किमी. दूर तिड़ोकी बड़ी गांव में रहने वाले रामस्वरूप के साथ कर दी। लेकिन पूजा को यह शादी मंजूर नहीं थी। और वह रात्रि में अपनी ससुराल में बिना किसी को बताए पैदल ही वहां से भाग आई और अपने प्रेमी सुरेश से उसके खेत में मिली। वहां पर उन्होंने कपड़े से रस्सी बनाई और पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर दोनों एक दूसरे के साथ झूल गए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

रात में पूजा के पति रामस्वरूप ने उसके गायब होने के बारे में अपने घरवालों को बताया। पूजा के ससुराल वालों ने उसके पिता और भाई को फोन कर उसके गायब होने की सूचना दी। इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरु की तो दोनों सुरेश के खेत में एक कपड़े की रस्सी से झूलते हुए मिले।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here