सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में बढ़ते जुआ/सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाते हुए सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े चार लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि रामनगर के कई क्षेत्रों में सट्टे व जुए का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिस को पूरी तरह रोकने के उद्देश्य से सीओ बीएस भाकुनी के निर्देश एवं कोतवाल आशुतोष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब, गांजा व स्मैक के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसआई मनोज नयाल द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियान चलाते हुए सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए चार लोगों – राहुल टम्टा पुत्र रमेश टम्टा निवासी मोती महल बंबाघेर, कयामुद्दीन पुत्र इदरीश निवासी काॅर्बेट नगर, पूछड़ी, रामनगर, अरशद पुत्र शेर अली आदर्श नगर, रामनगर तथा लेखराज पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी चैनपुरी, नई बस्ती, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में जानकारी देते हुए एसआई मनोज नयाल ने बताया की जुए एवं सट्टे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए चार लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से करीब 2,200 रुपए, डायरी, सट्टे की पर्ची, कार्बन, कैलकुलेटर आदि बरामद किया गया। नयाल ने बताया कि उक्त लोगों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम में एसआई मनोज नयाल, कांस्टेबल गगन भंडारी, संजय सिंह तथा हेमंत बिष्ट आदि मौजूद थे।