सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : काॅर्बेट सिटी रामनगर में दुर्लभ प्रजातियों के साँपों का पाया जाना आम बात है। इस क्षेत्र मे कार्य कर रही संस्था सेव द स्नेक लगातार समाज को साँपो से राहत दिलाने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में आज वन क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज सन्दीप गिरी की सूचना पर सेव द स्नेक के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप व उनकी टीम द्वारा ग्राम सावल्दे से 14 फीट लम्बे किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया। इस मौके पर अर्जुन कश्यप, अनुज, वन विभाग से अब्दुल सलाम, वन दरोगा सुंदर लटवाल आदि मौजूद रहे।
उधर, आशा देवी के घर चोरपानी से वुल्फ स्नेक व हंसा दत्त बेलवाल ग्राम तल्ला कानिया से धामन साँप और ओमप्रकाश ग्राम कंचनपुर छोई से कोबरा आदि साँप सुरक्षित रेस्क्यू किये गए, जिसमें किंग कोबरा दुर्लभ प्रजाति के साँपो में गिना जाता है और अधिक विषैला सर्प है। जिसके काटने पर उपचार की सोच भुला देने में ही भलाई है।
रेस्क्यू किये गए सभी साँपांे को वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी व वन दरोगा कोसी रेंज रामनगर वन प्रभाग रामनगर वीरेंद्र प्रसाद पांडेय को घने जंगल में आजाद करने के लिए सौंप दिये गए।