एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की पलक अग्रवाल का जूनियर रिसर्च फेलोशिप में हुआ चयन

0
272

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर पलक अग्रवाल पुत्री राकेश कुमार अग्रवाल निवासी कपास मिल कालोनी, बाजपुर रोड, काशीपुर का चयन नेट/जेआरएफ सत्र 2020-21 में हुआ है। इससे पूर्व में उन्होंने प्रथम प्रयास में नेट की दिसम्बर 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जेआरएफ के लिए यह उनका तीसरा प्रयास था और वह अपने प्रयास में सफल हुईं।

इस अवसर पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्राचार्य लॉ कॉलेज डॉ. आरएन सिंह, संस्थान के निदेशक (एकेडमिक) डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेम्बर्स ने आशीर्वचनों के साथ हर्ष व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here