एससी गुड़िया आईएमटी में हुआ कुमाऊँ विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय महिला हॉकी का शुभारम्भ

0
280

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय महिला हॉकी का शुभारम्भ हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बक्शी ने बताया कि प्रतियोेगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व संस्था की चेयरमैन विमला गुड़िया व विशिष्ट अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने संस्था के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व गोल दाग कर किया।

Advertisement

इस अवसर पर विमला गुड़िया ने सभी खिलाड़ियों को अपना साधुवाद देते हुए सभी से प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील की। आयोजक सचिव पवन बक्शी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 4 टीम डीएसबी कैम्पस नैनीताल, एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर एवं एमबीपीजी हल्द्वानी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा एवं एमबीपीजी हल्द्वानी के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने हल्द्वानी को 1-0 से पराजित किया। इससे पूर्व अतिथियों को संस्थान द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के क्रीड़ाधिकारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरी, हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जगदीश यादव, राज्य हॉकी संघ के संयुक्त सचिव योगेश जोशी, संस्थान के निदेशक डॉ॰ केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह (प्रिंसिपल, लॉ), पवन कुमार बक्शी निदेशक (प्रशासन, पीजी), डॉ. निमिषा अग्रवाल (प्रिंसिपल, यूजी), रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here