एसडीएम गौरव पाण्डे ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल का औचक निरीक्षण

0
180

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट में शनिवार को एसडीएम गौरव पाण्डे ने हरी दत्त वैद्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र देवायल में विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

एसडीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, चिकित्सकों की उपस्थिति, एक्स-रे मशीन, मरीजों को दी जा रही दवाइयों, स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की बारीकी से जांच की। उन्होंने हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह को ड्यूटी रोस्टर का बोर्ड बनवाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने एक बात ध्यान रखने के लिए कहा कि पूरे सीएससी सेंटर में कितने पद स्वीकृत हैं और कितने खाली हैं उसको सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानकारी होनी चाहिए कि हमारे अस्पताल में किस पोस्ट पर कितने पद स्वीकृत हैं और कितने पद खाली हैं। उक्त जानकारी को सार्वजनिक तौर पर लगाया जाना चाहिए।