एसडीएम ने भेजी डीएम को संस्तुति रिपोर्ट : भोगपुर राजस्व ग्राम मामला

0
212

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गैर राजस्व ग्राम भोगपुर डैम क्षेत्र व तीरथ नगर को राजस्व ग्राम भोगपुर में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव संस्तुति के लिए एसडीएम ने जिला अधिकारी को भेज दिया है।

बता दंे कि पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी ने 20 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री तथा सचिव भू राजस्व प्रबंधन को पत्र भेजकर गैर राजस्व ग्राम भोगपुर डैम क्षेत्र व तीरथ नगर को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने का अनुरोध किया था। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट मांगी थी। एसडीएम सुंदर सिंह ने 4 जनवरी को जिला अधिकारी को भेजी रिपोर्ट में कहा कि भोगपुर डैम क्षेत्र में तीरथ नगर, भोगपुर जलाशय के उपयोग की भूमि से अतिरिक्त भूमि तथा वन विभाग की 950 एकड़ भूमि पर बसे हैं। यह लोग भोगपुर जलाशय के निर्माण के समय से ही इस भूमि पर निवास करते आ रहे हैं। दोनों ग्रामों में 825 परिवार निवास करते हैं। जिसकी आबादी लगभग सात हजार के आसपास है। इनका मुख्य व्यवसाय कृषि और मजदूरी है। ग्राम तीर्थ नगर में एक उच्चतर राजकीय माध्यमिक विद्यालय 11 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। ग्राम तीरथ नगर और उसके आसपास की आबादी को राजस्व ग्राम भोगपुर में शामिल किया जाए।

राजस्व ग्राम भोगपुर की ग्राम प्रधान सिमरनजीत कौर ने 31 दिसंबर 2020 को ग्राम तीरथ नगर और भोगपुर डैम आबादी क्षेत्र को अपनी ग्राम सभा राजस्व ग्राम भोगपुर में जोड़ने की सहमति प्रदान की है। एसडीएम ने कहा कि ग्राम तीरथ नगर व उसके आसपास क्षेत्र के निवासियों को राजस्व ग्राम में जोड़ने उनको विकास कार्यों का लाभ पहुंचेगा।

एसडीम सुंदर सिंह ने बताया भोगपुर डैम क्षेत्र की आबादी और ग्राम तीरथ नगर को राजस्व ग्राम भोगपुर में जोड़ने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here