अवैध खनन में लगी पोकलैंड को एसडीएम ने किया सीज

0
388

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने एक पोकलैंड को सीज कर दिया।

बता दें कि डभरा ग्राम सभा में गौरव बिल्डर्स द्वारा रामगंगा और नेड़ नदी पर कोटेश्वर शिव मंदिर के पास एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गौरव बिल्डर्स द्वारा नदी में अवैध खनन किया जा रहा था, डभरा गांव के वन पंचायत सरपंच दलीप सिंह डंगवाल ने इसकी सूचना क्षेत्र के पटवारीव कानूनगो को दी। जिसके बाद एसडीएम सल्ट गौरव पांडे ने नायब तहसीलदार भिक्यासैण निशा रानी और तहसीलदार सल्ट दिलीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से मौके पर छापा मारा। एसडीएम ने पाया कि मौके पर अवैध रूप से खनन किया गया है। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए मौके पर खड़ी पोकलैंड मशीन को सीज किया गया तथा कितना अवैध खनन किया गया है इसकी जाँच रिपोर्ट तैयार कर रिपोर्ट जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भेज दी है।

Advertisement

एसडीएम सल्ट गौरव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमारे द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर एक पोकलैंड को सीज किया गया है और जितना अवैध खनन हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भेज दी गई है।