एसडीएम व एसपी ने पैदल भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0
525

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पवित्र गंगाजल लेने गये कांवरियों के जत्थे लौटने का क्रम शुरू हो गया है। कांवरियों की सेवार्थ विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाये गये है। वहीं नगर प्रशासन सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करने में जुटा है।

बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व आगमी 1 मार्च को है। महापर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशीपुर क्षेत्र के साथ ही आसपास व दूरदराज क्षेत्र से तमाम शिव भक्त कांवरियें पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार गये है। अब इन कांवरियों का आगमन काशीपुर नगर में होना शुरू हो चुका है। शनिवार से भारी संख्या में कांवरिये आने शुरू हो जाएंगे। इसी के मद्देनजर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार सायं कांवर यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी/वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था व सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को भी पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।

बताते चलें कि महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व मिस्सरवाला मोड़ से भारी संख्या में कांवरियों का आगमन काशीपुर में होता है। उनके तिलक एवं स्वागत सत्कार के लिए परिवार व परिचित जन भी भारी तादाद में गंगेबाबा मंदिर रोड पर लगे सेवा शिविरों में आते हैं। इसके चलते यहां मेले जैसा माहौल रहता है। लिहाजा नगर प्रशासन को आगमी सोमवार को मिस्सरवाला मोड़ से एमपी चौक तक कांवर यात्रा मार्ग सभी व्यवस्थाये खासकर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौकस रखनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here