एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने दी महिला कांस्टेबल नीलम के शव को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

0
113

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आकर हुई महिला कांस्टेबल नीलम रत्नाकर की मौत के बाद आज उन्हें कोतवाली परिसर में एसडीएम आकांक्षा वर्मा एवं समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मान के साथ शव उसके परिजनों को सौंप दिया जिसे वे पुलिस वाहन से निवास स्थान मुरादाबाद ले गये।

बता दें कि 2006 बैच की कांस्टेबल नीलम रत्नाकर 35 पत्नी विश्वदीप सिंह काशीपुर कोतवाली में पिछले करीब 9 माह से पैरोकार के पद पर तैनात थी। बृहस्पतिवार की शाम करीब 6 बजे वह रुद्रपुर कोर्ट से वापस आकर बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ने पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह कोतवाली में एसडीएम आकांक्षा वर्मा, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, कोतवाल मनोज रतूड़ी के अलावा समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस सम्मान के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक नीलम का अंतिम संस्कार उनके आवास मानसरोवर कालोनी मुरादाबाद में किया जायेगा।

मृतक नीलम रत्नाकर का मायका जनपद अल्मोड़ा के विवेकानंदपुरी का है। उनकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कालोनी मुरादाबाद में विश्वदीप सिंह अधिवक्ता के साथ हुई थी। उनकी एक 8 वर्षीय पुत्री विदिशा सिंह उर्फ कीवी है। वह वर्तमान में कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में रह रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here