जसपुर में पायते वाले शिव मंदिर परिसर में लगेंगी पटाखों की दुकानें

0
523

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन ने अपनी सुरक्षा तैयारी को पूरी तरह कमर कस ली है। इसी के चलते उपजिलाधिकारी कार्यालय मे व्यापार मडल पदाधिकारीयों तथा नगर पालिका ईओ व कर्मचारियों की बैठक कर सुरक्षा के लिहाज से कई निर्णय लिये गए।

बैठक मे इस बार कोतवाली के सामने धर्मशाला परिसर के बजाय पतरामपुर रोड स्थित पायते वाले बड़े शिव मंदिर परिसर में पटाखों की दुकानें लगवाने का फैसला किया गया। इसके आलावा प्रशासन ने बिना लाइसेंस एवं चिह्नित स्थान के अलावा कहीं और पटाखे बेचने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर नई पहल करते हुये इस बार प्रशासन ने पुराने स्थान को बदलकर पतरामपुर रोड स्थित पायते वाले बड़ा शिव मंदिर परिसर कर दिया है।

उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गया। बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के पास फायर बिग्रेड की गाड़ी मौजूद रहेगी। पटाखा विक्रेता दुकानदार पॉलीथिन, धूम्रपान का प्रयोग नहीं करेगा। दुकानों के आगे फायर उपकरण रखेगा। ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखों पर रोक रहेगी। एसडीएम ने कहा कि पटाखा बेचने वाले लोगों के आवेदन पत्र अधिक होंगे तो लाटरी सिस्टम को अपनाया जायेगा। इसके अलावा नाबालिग पटाखे नहीं बेचेंगे। एसडीएम ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक पटाखों की बिक्री जारी होगी। इससे पहले ही उन्हें लाइसेंस दे दिए जायेंगे।

बैठक में तहसीलदार पूनम पंत, एसएसआई अनिल जोशी, एफएसओ महेश चंद्र, ईओ शिखा आर्य, आसिफ सिद्दीकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, उपाध्यक्ष नासिर अली मौजूद रहे।