उत्तराखंड पुलिस विभाग में चार अधिकारियों के तबादले, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी…

0
354

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने पुलिस विभाग में चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसकी लिस्ट जारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 2 आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि दो पीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को अल्मोड़ा का नया एसएसपी बनाया गया है। इससे पहले रचिता जुयाल अल्मोड़ा में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। रचिता जुयाल के प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण अब ये जिम्मेदारी राजगुरु को सौंपी गई है।

वहीं अजय गणपति को एसपी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है।  अजय गणपति हरिद्वार में तैनात एसपी आईपीएस रेखा यादव के पति हैं। अजय गणपति का हाल ही में उत्तराखंड कैडर हुआ है।  जिसके बाद उन्हें एसपी रेलवे बनाया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे विमल कुमार आचार्य को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इनसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय में तैनात उत्तम सिंह नेगी को उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here