राजधानी में मिली जली हुई लाश, सनसनीखेज वारदात का कयास

0
749

देहरादून (महानाद)  : आज चीता पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि देहरादून के रायपुर में ओखला जंगल एक आदमी की लाश मिली है जो पूरी तरह से जली हुयी है।

सूचना मिलने  पर थानाध्यक्ष रायपुर अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा किओखला जंगल रायपुर में एक मानव अज्ञात शव पूरी तरह जली हुयी अवस्था में पडा हुआ है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बहरहाल शव की शिनाख्त के लिए उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीँ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।