विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विगत 4 सालों से बन रहे रेल ओवर ब्रिज और उसकी साइड रोड का निर्माण न होने से परेशान व्यापारियों का गुस्सा आज फूट ही गया और उन्होंने सर्विस रोड का निर्माण होने तक दीपर्क बिल्डर्स के आफिस में ताला जड़ दिया।
बता दें कि काशीपुर में विगत 4 सालों से महाराणा प्रताप चौक पर रेल ओवर ब्रिज बन रहा है। जहां रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की गति बेहद सुस्त है और शहर का हर जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसे बनवाने में फेल साबित हुए हैं। वहीं विगत 4 सालों से ब्रिज तथा सर्विस रोड के निर्माण की आस लगाये व्यापारियांे का गुस्सा आज फूट ही गया।
अजा 12 बजे के लगभग व्यापार मडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में अन्य व्यापारी नेता तथा व्यापारी नारेबाजी करते हुए रेल ओवर ब्रिज निर्माणदाई संस्था दीपक बिल्डर्स के ऑफिस पहुंचे और ऑफिस में मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू, साइट इंजीनियर दीपक कुमार सहित अन्य स्टाफ को बाहर निकालकर उसमें ताला जड़ दिया और ऑफिस की मेज को चौराहे में पर लाकर रख दिया कि जब तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक दीपक बिल्डर्स का ऑफिस भी चौराहे से चलेगा। जैसे अन्य व्यापारी परेशान हो रहे हैं ऐसे ही वे भी उसी परेशानी में काम करेंगे। वहीं जब तक सर्विस रोड नहीं बन जाती तब तक ओवर ब्रिज का कोई काम नहीं करने दिया जायेगा।
वहीं व्यापारियों का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ। वे साइट इंजीनियर दीपक कुमार को पकड़कर नारेबाजी करते हुए कोतवाली ले आए और कोतवाल मनोज रतूड़ी से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद कोतवाल रतूड़ी ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू से फोन पर बात की जिस पर मठारू ने उन्हें 5 दिन में सर्विस रोड बनाने की बात कही।
इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महामंत्री अमन बाली, कोषाध्यक्ष रोहित चावला, आप नेता दीपक बाली, अश्विनी छाबड़ा, सिद्धांत चौहान, राकेश यादव टोपीवाला, दीपांशु अग्रवाल, अवनीत सिंह, शिवम रस्तोगी, सलमान सिद्दकी, जगमोहन बंटी, चेतन अरोरा, अनीस अंसारी, दिलप्रीत सिंह सेठी आदि उपस्थित थे।