स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवतियों सहित 6 गिरफ्तार

0
1911
सैक्स रैकेट

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : पुलिस ने स्पा सेन्टर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए स्पा सेंटर की संचालिका व 1 अन्य युवती सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे के कुशल मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी अमरोहा राजीव कुमार के निर्देशन में सीओ लाइन अभिषेक यादव व थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले सैक्स रेकेट का खुलासा कर संचालिका व 01 अन्य युवती सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि कल दिनांक 27.08.2022 की रात्रि सीओ लाइन मय फोर्स व थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एलआईसी वाली गली, चौधरी गेस्ट हाउस में बने स्पा व मसाज सेन्टर में दबिश देकर अनैतिक देह व्यापरा में संलिप्त 2 युवतियों सहित 6 अभियुक्तों को लोक लाज का ध्यान रखते हुये महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान गेस्ट हाउस में बने कैबिनों से कन्डोम के पैकेट और अभियुक्तों की जामा तलाशी से कुल 37,600/- रुपये नगद व शराब की बोतल, नमकीन, गिलास आदि बरामद हुये।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. महेन्द्र पुत्र मनोहर लाल निवासी मौ. कटरा गुलाम अली, थाना अमरोहा नगर, जनपद अमरोहा।
2. अजीम पुत्र मुज्जिमल खान निवासी मौ. चकली, थाना अमरोहा नगर, जनपद अमरोहा।
3. अमीन चौधरी पुत्र शमीम निवासी मौ. मुल्लाना. थाना अमरोहा नगर, जनपद अमरोहा।
4. अक्षय पुत्र जयभगवान निवासी शिव मन्दिर, डडवाना दांध, कैथल, हरियाणा व 2 युवतियां।

पुलिस टीम में सीओ लाइन अभिषेक यादव, थानाध्यक्ष अमरोहा देहात ब्रजेश कुमार, हेड कां. जगमोहन, कां. लोकेश कुमार, विरेन्द्र सिंह, अनिल, दीपक, वर्षा रानी, पारुल तथा अनुराधा शामिल थे।