शाबाश : दूल्हा है शराबी, मुझे ये निकाह कबूल नहीं

0
590

राजगढ़ (महानाद) : एक दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए शराबी दूल्हे से निकाह करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापिस लौट गई।

बता दें कि इंदौर निवासी दानिश शेख का निकाह राजगढ़ जिले के सुठालिया निवासी मुस्कान शेख के साथ तय हुआ था। 7 तारीख को बारात कंचन मैरिज गार्डन में पहुंची। बारात में दूल्हे के साथ-साथ कई लोगों ने शराब पी रखी थी। जिसकी खबर दुल्हन को लगी तो उसने दानिश के साथ निकाह करने से इनकार कर दिया।

मुस्कान शेख ने बताया कि दूल्हा इतने नशे में था कि उसे दो-तीन लोग पकड़कर लाए थे। मैंने घर वालों से कहा कि मुझे शराबी आदमी के साथ निकाह नहीं करना तो उन्होंने भी मेरे फैसले में साथ दिया। जब आलिम साहब ने मुझसे पूछा क्या, तुम्हें यह निकाह कबूल है, तो मैंने साफ मना कर दिया कि मुझे यह निकाह कबूल नहीं है।

मुस्कान के मामा इरशाद अली ने कहा कि दूल्हा इतने नशे में था कि उससे चला भी नहीं जा रहा था। उसे दो तीन लोग पकड़ कर ला रहे थे। ऊपर से छोटा भाई और बाप भी नशे में थे। सभी ने शराब पी रखी थी। मुस्कान ने एक शराबी से निकाह न करके एक दम सही फैसला किया है।

वहीं सुठालिया थाना प्रभारी राम कुमार रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने दुल्हन और उसके घरवालों से मामले की जानकारी ली और मुस्कान के साहसी निर्णय पर उसका हौसला बढ़ाया है। इस प्रकार के फैसले से समाज को नया संदेश जायेगा। वहीं गलत काम करने वालों को सबक मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here