मनीवन्नन पी
तमिलनाडु (महानाद) : एक डीएम की पहल के कारण एक गांव में 30 साल बाद बस सेवा की शुरुआत हुई।
बता दें कि करुप्पमपलयम गांव में पिछले 30 साल से कोई बस नहीं आती थी जिस कारण गांववालों को बस पकड़ने के लिए 2-3 किमी. पैदल चलना पड़ता था। गांववाले 30 वर्षों से बस चलाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे। लेकिन अब इस गांव में राज्य परिवहन निगम ने बस सेवा शुरु कर दी है।
बता दें कि जब यह मामला जिला कलेक्टर टी प्रभूशंकर के संज्ञान में आया तो वे गांव वालों से मिलने पहुंच गये और उनकी समस्या सुनने के बाद उसके निदान का वादा किया और फिर केवल 5 दिन बाद ही गांव के लिए परिवहन निगम की बस सेवाकी शुरुआत कर दी गई।
टी प्रभूशंकर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि इस गांव में पिछले 30 सालों से कोई बस नहीं आती है और इस गांव में 220 परिवार रहते हैं जिनके ज्यादातर पुरुष प्रतिदिन करूर शहर काम करने जाते हैं तो उन्होंने ममिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की करूर डिवीजन से बात की और उनके जनरल मैनेजर बस सेवा शुरु करने के लिए राजी होे गये। अब गांव में दो बसे प्रतिदिन आयेंगी।