शहीद दिवस कार्यक्रम के विजेताओं को किया गया सम्मानित

0
291

पिथौरागढ़ (महानाद) : नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ एवं 8 कुमाऊं रेजीमेंट पिथौरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में अयोजित शहीद दिवस पर ऑनलाइन चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को एक समारोह में सम्मानित किया गया।

बता दें कि 30 जनवरी को गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 80 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और अपने चित्रकला और वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। इस ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता क्रमशः मिश्का श्रीवास्तव, निष्का मनोला, राहुल द्विवेदी तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेता क्रमशः स्वाति, स्वर्णिका वर्मा, लोकेश नयाल रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परम्परा थापा (प्रथम महिला 8 कुमाऊं रेजीमेंट) पिथौरागढ़ उपस्थित थीं, जिन्होंने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने और भविष्य के प्रयासों के लिए अपने व्यक्तित्व को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय और जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा का धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here