शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिल रही राहत, मंगलवार तक रहना होगा जेल में

0
605

मुंबई (महानाद) : शाहररुख खान (Shahrukh Khan)  के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। बुधवार को हाईप्रोफाइल रेव पार्टी (Rave party) मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं, आज हाईकोर्ट (High Court) ने भी इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई को मंगलवार 9Tuesday) तक के लिए टाल दिया है।

आपको बता दें कि विगत 3 अक्टूबर से आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी की थी, जहां से आर्यन खान सहित 8 लोगों को पकड़ा गया था। एनसीबी के मुताबिक आर्यन और उनके साथियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

वहीं, आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे शाहरुख खान ने जेल में बंद अपने बेटे आर्यन खान से पहली बार मुलाकात की। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण जेल में कैदियों से मुलाकता बंद थी। जिसे आज ही शुरु किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here