शर्मनाक : बेटा निकला नपुंसक तो बाप ने की बहू से संबंध बनाने की कोशिश

0
2079

सीकर (महानाद) : जयपुर रोड निवासी एक युवती ने अपने ससुर (Father in Law) पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेछवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ससुर पर आरोप है कि उसने अपनी बहू के साथ गलत संबंध (Rape) बनाने का प्रयास किया। जब बहू ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

मामले में नेछवा थानाध्यक्ष विमला बुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सीकर में रह रही एक युवती ने अपने ससुर के खिलाफ तहरीर देकर बताया है कि उसका पति शराबी है और कई प्रकार की दवाइयों आदि का नशा करता है। उनके बच्च न होने पर जब उसने पति की मेडिकल जांच (Medical Test) करवाई तो पता चला कि नशे के अत्यधिक सेवन के कारण उसकी संतान उत्पन्न करने की क्षमता में कमी है।

जब इस बात का पता उसके ससुर को लगा तो उसने समाज में बदनामी के डर से उसे ये बात किसी को न बताने का दबाव बनाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के कई बार प्रयास किए। जब उसने इस सब से मना किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं, युवती ने बताया कि उसके सास, ससुर और ननद उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते हैं। दहेज नहीं लाने पर उसे समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था। शादी के दौरान मायके पक्ष द्वारा दिए गए उसके गहने आदि भी इन लोगों ने छीन लिए और अलमारी तथा बक्से की चाबियां अपने कब्जे में कर लीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की जांच शुरु कर दी है। वहीं युवती के पति ने भी पत्नी के खिलाफ सीकर में चोरी का मुकदमा दर्ज करा रखा है।