शमून कासमी बने उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष

0
340

केलाखेड़ा (महानाद) : मुफ्ती शमून कासमी को उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बनने पर गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मदरसा प्रबंधकों तथा अध्यापकों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नए विभागों के दायित्वों को सौंपा गया है जिसमें उत्तराखंड शिक्षा परिषद के अध्यक्ष का प्रभार मुफ्ती शमून कासमी को सौंपा गया है, जिससे गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मदरसा संचालक, प्रबंधकों तथा अध्यापकों में हर्ष का माहौल है।

शुक्रवार की प्रातः विधानसभा क्षेत्र के मदरसा प्रबंधक तथा अन्य लोगों ने केलाखेड़ा स्थित मदरसा गरीब नवाज में उपस्थित होकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मदरसा रजिया सुल्तान गदरपुर के प्रबंधक सिब्ते नवी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का निर्णय बहुत सही है। पूरे प्रदेश में कासमी साहब के अध्यक्ष बनने से खुशी का माहौल है।

वहीं दूसरी और मदरसा गरीब नवाज के संचालक निजाम अख्तर द्वारा बताया गया कि प्रदेश में मदरसों की समकक्षता का मामला लंबे समय से लंबित है जिस समस्या के अब हल होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का इस पर आभार व्यक्त किया।

इस दौरान सिब्ते नवी, निजाम अख्तर, हाफिज शाहिद राजा, सईद अहमद गाँधी, मास्टर राहजान, मौ. ताहिर, हनीफ, सन्नी, अमजद खान, साबिर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here