शराब के नशे में बैट से पीट-पीटकर पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार

0
559

पिथौरागढ़ (महानाद) : पुलिस ने नशे में बैट से पीट-पीटकर अपने पति की हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि विगत 9 जुलाई 2021 को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र बबलू उर्फ अजय कुमार अपनी पत्नी अनीता उर्फ सपना के साथ नया बाजार, निकट शिशु मन्दिर के पास, स्थित मकान में रहता था। उनकी बहु अनीता ने उनके पुत्र बबलू की हत्या कर दी है। महिला ने बताया कि उन दोनों पति-पत्नी के बीच में पहले भी मारपीट होती रहती थी, इसी कारण उनके दोनों बच्चे महिला अर्थात अपनी दादी के साथ उनके घर पर ही रहते हैं । महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में एफआईआर सं. 119/2021, धारा- 302 आईपीसी बनाम अनीता उर्फ सपना उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार द्वारा उक्त मामले की जाँच की गई। जांच के दौरान अभियुक्ता अनीता ने बताया कि मैं और मेरा पति दोनों शराब के नशे के आदी हैं तथा दोनों ही शराब पीकर एक दूसरे को मारते पीटते हैं। 3 जुलाई को मेरे व मेरे पति के बीच में कहासुनी हो गयी, जिस दौरान मेरे हाथ में बैट आया उससे मैंने अपने पति बबलू को किचन में जोर से मारा जिसके धक्के से वह बहुत ज्यादा नशे में होने के कारण वहीं किचन में रखे गरम पानी के भगौने पर छाती के बल औंधे मुंह गिर गया तथा गरम पानी से जल गया और वहीं कराहते हुए लेट गया और उसकी मृत्यु हो गई।

जांच के यह तथ्य सामने आये कि अभियुक्ता अनीता उर्फ सपना के द्वारा अपने पति बबलू को जान से मारने की नीयत से नहीं मारा गया है, बैट के धक्के से व गरम पानी के भगौने पर गिरने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। जांच के बाद अनीता के विरुद्ध जुर्म धारा 304 आईपीसी का होना पाया गया जो धारा 302 आईपीसी की हद को नहीं पहुँचता है। जिसके बाद अनीता उर्फ सपना (28 वर्ष) पत्नी बबलू उर्फ अजय कुमार निवासी- धर्मशाला लाईन पिथौरागढ़ को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here