बिजनौर (महानाद) : एक शराब माफिया की सिफारिश करना महिला एसएसआई को भारी पड़ गया। शिकायत पर एसपी ने महिला एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि पूर्व चांदपुर पुलिस तथा स्वाट टीम ने गोपी उर्फ टारजन, कुलदीप सहित तीन शराब माफियाओं को जेल भेजा था। इस मामले में महिला थाने की एसएसआई मीनाक्षी गुप्ता ने एक शराब माफिया को छोड़ने की सिफारिश की। मीनाक्षी गुप्ता ने स्वाट टीम व पुलिस पर दबाव डाला तथा स्वाट टीम के प्रभारी को लालच भी दिया। जिसकी शिकायत एसपी से की गई। जांच में मामला सही पाये जाने पर एसपी ने महिला एसएसआई को लाइन हाजिर कर मामले की सीओ सिटी को सौंप दी है।