मिर्जापुर (महानाद) : सोमवार को पुलिस ने अवैध श्राब की खरीद-बिक्री करने के मामले में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ की प्रॉपर्टी सील कर दी। पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर शराब माफिया अनूप मालवीय उर्फ टाइगर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उक्त कार्रवाई की।
बता दें कि क्षेत्र के किशुन प्रसाद गली निवासी शराब माफिया अनूप मालवीय उर्फ टाइगर पुत्र स्व. रामनारायण पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने शराब माफिया की लगभग पांच करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की है। जिसमें नगर में स्थित उसका घर तथा भुईली पांडेय ग्राम में सात बिस्वां जमीन शामिल है।
बता दें कि अनूप मालवीय की समाज विरोधी गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत 4 करोड़ 92 लाख की आंकी गई है।
मालवीय की जायदाद पर एएसपी सिटी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक पड़री व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात ने पुलिस बल के साथ पहले गांव में मुनादी कराई तथा उकसे बाद गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई।