काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने मोनिश हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि विगत 28.7.2021 को डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ढेला नदी की नहर के किनारे पर्वतीय कालोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई। जिसकी शिनाख्त 29.7.2021 को मृतक के भाई जावेद पुत्र मौ. मुनाजिर व मृतक के पिता मौ. मुनाजिर निवासीगण ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुण्डा द्वारा अपने भाई व लड़के मोनू उर्फ मोनिश उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई तथा 30.7.2021 को मृतक के भाई जावेद पुत्र मौ. मुनाजिर निवासी ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुण्डा, जिला उधम सिंह नगर की तहरीरी सूचना पर एफआईआर सं. 284/2021 धारा 302 आईपीसी दर्ज किया गया।
इसके पश्चात एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर तथा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के आदेशानुसार, सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर की अध्यक्षता में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये आने – जाने वाले घटना स्थल के समस्त मार्गाे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया। जिसके बाद बुधवार को प्रकाश में आये अभियुक्त गण मुकुल भगत पुत्र रमेश भगत निवासी ग्राम खनौलिया, थाना भिक्यासैण, जिला अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम गंगापुर, थाना कुण्डा, उधम सिंह नगर तथा ब्रहमपाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व. हरीश चन्द्र निवासी ग्राम फरीदनगर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद हाल निवासी रमपुरा, काशीपुर को रिंगोड़े वाले बाबा की मजार, गर्जिया रोड, रामनगर से गिरफतार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त मुकुल भगत ने बताया कि उसकी मण्डी गेट के पास चाय की दुकान थी जिस पर मोनू उर्फ मोनिश अक्सर नशे में आया -जाया करता था, तथा था नशे में मुझे परेशान करता था व चिढ़ाता था, जिस कारण वह मोनू से मन ही मन नफरत करता था जिस पर उसने मन ही मन मौका मिलने पर मोनू को खत्म करने का प्रण कर लिया था मोनू अक्सर मुकुल के साथ शराब पीता था। मुकुल का एक ओर साथी ब्रहमपाल उर्फ पप्पू था जो कि पहले रमपुरा में कुलदीप की दुकान पर पकौड़े बेचते था और इन लोगों के साथ शराब पीता था।
मुकुल ने बताया कि 27 जुलाई को मोनू उसे ढेला पुल के पास मिला। तब मेरे साथ ब्रहमपाल भी था। हमने बड़ी सब्जी मण्डी के पीछे शराब पी। उसके बाद ढेला नदी पैदल-पैदल पार कर बैलजुड़ी आये। फिर गड्ढा कालोनी में और शराब पी। फिर नशे में मुझे मोनू की पुरानी बात याद आ गयी और मैंने ठान लिया कि आज इसे मारना है। यह बात मैंने पप्पू को बताई तो दोस्ती की खातिर वह तैयार हो गया और फिर हमने मोनू को जान बूझकर और अधिक शराब पिलाई और योजना के तहत मोनू को ढेला नहर, पर्वतीय कालोनी की तरफ ले गये। जहां हम दोनों ने गमछे से मोनू का गला दबा दिया जिससे मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। फिर उसके शव को वहीं नहर मे छिपाने की नीयत से फेंक दिया।
पुलिस टीम में कोतवाल काशीपुर जीबी जोशी, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कां. दीवान बोरा, महेन्द्र डंगवाल, प्रेम कन्याल, गिरीश काण्डपाल, दीपक कठैत, सुरेन्द्र सिंह तथा प्रिंयका काम्बोज शामिल थे।