बड़ी खबर : शराब पीकर बाजार में हल्ला काटने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड

0
605

अल्मोड़ा (महानाद) : शराब पीकर सड़क पर हल्ला काट रहे सिपाही को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नशे की हालत में मालरोड स्थित जिला अस्पताल के सामने हंगामा काट रहा था। सिपाही के हंगामें के कारण रोड पर जाम लग गया। जब लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह लोगों से ही उलझ पड़ा। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल सिपाही दिनेश पर काबू पाया और बेस अस्पताल लेजाकर उसका मेडिकल कराने के बाद मामले की पूरी जानकारी एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. टीसी मंजुनाथ को दी।

जांच में पाया गया कि दिनेश अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था और करबला के पास सड़क पर लेटा पाया गया। जिसके बाद आज मंगलवार को एसएसपी ने दिनेश को सस्पेंड कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here