आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रात्रि कर्फ्यू के दौरान एक चिकन कॉर्नर के बाहर शराब पी रहे लोगों ने पुलिस द्वारा मना करने पर गाली गलौच शुरु कर दी और पुलिस का ही डंडा छीनकर मारपीट पर उतारू हो गये। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि कल रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे कोतवाल संजय पाठक, एसआई दीपक जोशी, कां. देवेंद्र गोस्वामी तथा मनोज कुमार के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब वे बाजपुर रोड स्थित बस अड्डे के सामने गली में पहुंचे तो वहां जोशी चिकन कॉर्नर स्वामी दुकान खोल कर सामान बेच रहा था तथा वहां गढ़वाल कालोनी निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रणवीर सिंह विक्की रावत उर्फ विक्रम पुत्र दिलवर सिंह व विपिन रावत पुत्र पान सिंह स्कूटी पर खड़े होकर शराब का सेवन कर रहे थे। जब कोतवाल संजय पाठक ने उक्त लोगों से शराब पीने से मना करते हुए वहां से जाने को कहा तो उक्त लोगों ने पुलिस के साथ अभ्रदता करते हुए उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इस दौरान उक्त लोगों ने पुलिस के हाथों से डण्डे छीन कर उन पर हमले का प्रयास भी किया। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों लोगों को अपनी हिरासत में लेते हुए उनके व चिकन कॉर्नर स्वामी अनिल जोशी के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 353, 506 आईपीसी व 51 ख आपदा अधिनियम में नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। जबकि पुलिस चिकन कॉर्नर स्वामी दीपक जोशी की तलाश में जुटी है।